पौड़ी / उत्तराखण्ड
*मंत्री सतपाल महाराज का गुस्सा सातवे आसमान पर*
संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में ड्यूटी में लापरवाही बरतने और उपस्थिति रजिस्टर में गड़बड़ी करने के लिए ताल के चिकित्सकों को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
*महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल को दी करोड़ो की सौगात*
*77.44 लाख की लागत से निर्मित दो एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर का भी किया लोकार्पण*
सतपुली
। प्रदेश के पर्यटन मन्त्री व चौबट्टाखाल के विधायक सतपाल महाराज ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देने पहुचे थे
उन्होने संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में 19 लाख 70 हजार रूपये की लागत से ओएनजीसी, सीएसआर मद से ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड सीएसआर मद से 20 लाख 71 हजार नौ सौ नवासी की लागत की अल्ट्रासाउंड मशीन और विधायक निधि से 5 लाख
की धनराशि से किये गये कार्यों का लोकार्पण किया।
इस बीच जब उन्होंने जब अस्प्ताल का निरीक्षण किया तो कमियां पाये जाने पर सतपाल महाराज ने संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में ड्यूटी में लापरवाही बरतने और उपस्थिति रजिस्टर में गड़बड़ी करने के लिए ताल के चिकित्सकों को जमकर खरी-खोटी सुनाई।