दमदार महाराज का बेबाक बयान, बोले उत्तराखंड राज्य में ही ऐसी  परिपाठी  चला रखी है , महाराज की दो टूक : मंत्री रेखा आर्य है बहुत जिम्मेदार ।

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य के द्वारा अपने विभागीय सचिव और निदेशक के खिलाफ नाराजगी को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का भी साथ रेखा आर्य को मिला है। रेखा आर्य के द्वारा अधिकारियों से नाराजगी के सवाल पर सतपाल महाराज ने बड़ा बयान देते हुए कहा है, कि उत्तराखंड में अधिकारियों की सी आर विभागीय मंत्री लिखें तो अफसर बेलगाम नहीं होंगे, सतपाल महाराज का कहना है कि उत्तराखंड में पहले की व्यवस्था को लागू किया जाना चाहिए।
तो फिर क्यो ना हो ये …

देहरादून से बड़ी ख़बर महाराज का बड़ा बयानराज्य मंत्री रेखा आर्य को मिला मंत्री सतपाल महाराज का साथ

Posted by बोलता उत्तराखंड़ on Friday, September 25, 2020

देहरादून से बड़ी ख़बर

मंत्री सतपाल  महाराज का बड़ा बयान

राज्य मंत्री रेखा आर्य को मिला
मंत्री सतपाल महाराज का साथ

बोले महाराज
उत्तराखंड में अधिकारियों का CR लिखे विभाग के मंत्री

पहले की व्यवस्था हो फिर से उत्तराखंड में लागू,

मंत्रियों के द्वारा लिखी जाय विभागीय सचिव की सीआर,

बोले इस व्यवस्था के लागू न होने से अफसर हो रहे बेलगाम

महाराज का अनुभव
मंत्री के द्वारा सीआर लिखे जाना है व्यवस्था को जरूरी,

राज्यमंत्री रेखा आर्य ओर अपर सचिव वी षणमुगम के मामले पर बोले काबीना मंत्री,

मामले की जांच का पूरा होना जरूरी

मन्त्री सतपाल महाराज ने ये भी कहा कि केवल उत्तराखंड  राज्य  में ही ऐसी  परिपाठी  चला रखी है   जबकि अन्य  राज्यो में मंत्री अफसरों की की आर लिखते है  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here