उत्तराखंड : पोस्ट ऑफिस में तैनात बाबू ने फांसी का फंदा लगाकर कर डाली आत्महत्या ओर सुसाइड नोट में लिख डाली ..
पोस्ट ऑफिस में तैनात बाबू ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक के कमरे से सुसाइड नोट मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए और फिर बाडी स्वजनों को सौंप दी गई। आत्महत्या के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बता दे कि निवारणनगर भोटियापड़ाव निवासी महेश कुमार (45) पुत्र चंदर राम हल्द्वानी डाकघर में क्लर्क था। शुक्रवार देर शाम उसने स्वनों के साथ बैठकर खाना खाया था। इसके बाद सोने के लिए कमरे में चला गया था। सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो स्वजनों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं आने पर स्वजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो महेश का शव पंखे के बंधे फंदे से लटका हुआ था।
फिर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद भोटियापड़ाव चौकी इंचार्ज प्रताप सिंह नगरकोटी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम को भेजा। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी पत्नी को सॉरी लिखकर माफ करने को कहा है। बताया कि कुछ दिन पहले मृतक को उनकी पत्नी ने किसी से बात करते देख लिया था। इसको लेकर वह तनाव में आ गए थे। फिलहाल शव पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।