उत्तराखंड में 21 सितंबर से कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूलों को खोले जाने को लेकर शासन एसओपी जारी कर चुका है , 14007 स्कूल में इतने घण्टे चलेगी पढ़ाई

उत्तराखंड: कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूलों को खोले जाने को लेकर शासन ने जारी की एसओपी

 

उत्तराखंड में कोविड की वजह से पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से बंद चल रही कक्षा एक से पांचवीं तक के 14007 सरकारी और निजी स्कूल 21 सितंबर से खुल रहे है

उत्तराखंड में कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूलों को खोले जाने को लेकर शनिवार को उत्तराखंड शासन की ओर से एसओपी भी जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार  एक से पांचवीं तक के स्कूल सिर्फ तीन घंटे के लिए चलेंगे।  ओर स्कूलों को खोले जाने से पहले सैनिटाइज किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शुक्रवार को शिक्षा सचिव को इसके निर्देश दिए। मंत्री ने कहा है कि परिस्थितियां सामान्य हो गई हैं। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री से बात करने के बाद स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है।

कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों को मार्च 2000 से बंद कर दिया गया था

प्रदेश में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों को मार्च 2000 से बंद कर दिया गया था। स्कूलों को बंद किए जाने के बाद पहले माध्यमिक विद्यालयों को और इसके बाद जूनियर हाईस्कूलों को खोला गया था।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here