पहाड़ में बेहद दर्दनाक हादसा बरात लेकर जा रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोगों की मौत , हर तरफ चीख पुकार ओर मचा कोहराम

पहाड़ में बेहद दर्दनाक हादसा
बरात लेकर जा रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोगों की मौत , हर तरफ चीख पुकार ओर मचा कोहराम

 


दुःखद ख़बर मालूम चला है कि
सभी लोग बरात में जा रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच थी मौके पर नौ शवों को खाई से निकाला गया था

 

 

 

ये दुःखद हादसा हमारे उत्तराखंड के पास हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में हुवा
बता दे कि उपमंडल शिलाई के अंतर्गत टिंबी-बकरास संपर्क सड़क मार्ग पर पशोग नामक स्थान पर सोमवार शाम एक बोलेरो कैम्पर एचपी-17 सी 4137 गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी।
इस हादसे में गाड़ी में सवार 10 लोगों की मौत हो गई। नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने पांवटा अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। मृतकों में आठ लोग एक ही गांव चढेऊ से संबंधित हैं।
कांडो भटनोल और बशोग निवासी दो लोगों ने भी दम तोड़ा है। बताया जा रहा है कि सभी लोग बरात में जा रहे थे
इससे पहले दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर मौके पर नौ शवों को खाई से निकाला
डीएसपी बीर बहादुर ने दुर्घटना की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here