उत्तराखंड : आज रविवार को कुमाऊँ मैं बस नाले मे गिरी ओर गढ़वाल मैं बस खाई मै ख़बर लिखे जाने तक एक कि मौत कुछ घायल

भगवान सिंह की रिपोर्ट

ख़बर अभी अभी आपको बता दे कि उत्तराखंड के काशीपुर से मुरादाबाद जा रही प्राइवेट बस नाले में गिर गई ये घटना आज सुबह की है
बताया जा रहा है कि इस बस मैं लगभग 30 से अधिक सवारी बैठी हुई थी


अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चालक अपना संतुलन खो बैठा जिसके कारण ये बस और पेड से टकराते हुए सीधे नाले में गिर गई।
जिसके बाद सवारियों मैं चीख पुकार मचना स्वभाविक था
ख़बर लिखे जाने तक सभी लोगो को तत्काल बस से निकाल दिया गया है और जो लोग घायल हुए है उन्हें अस्पताल पहुँचा दिया गया है
अभी तक ख़बर लिखे जाने तक बतया जा रहा है कि चार से पाँच लोगो अधिक चोट आई है जिनकी हालत नाजुक है
:बस नम्बर U.a.0.7 .H.6210 hai ।

भर
वही ख़बर है कि जनपद पौडीं गढवाल मे नेनीडाड विलोक के – भौन मोटर मार्ग पर एक सडक़ दुर्घटना हों गई अभी तक ख़बर है कि जीएमओ की बस खाई में गिर गई
बताया जा रहा है कि इस बस में सवार 1 की मौत 3 लोग घायल हो गए है
जानकारी मिल रही है कि अन्दरोली के पास नलणगैर के ऊपर जीएमओयू की यह बस आज सुबह लगभग 7.45 पर 300 फुट गहरी खाई में गिर गई है। ये बस बामणीसैण से कोटद्वार आ रही थी।
इस बस में मात्र तीन लोग थे। जिन में से एक मौके पर मौत हो गई है।

चालक व एम अन्य को गंभीर चोटें आई हैं।

क्षेत्रीय जनता द्वारा रेस्क्यू किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here