
ब्रेकिंग न्यूज
चिपलघाट के पास बोलेरो खाई में गिरी एक की मौत..
भगवान सिंह की रिपोर्ट ,पौड़ी गढ़वाल से।
आपको बता दे कि दुःखद जानकारी ये है कि पौड़ी जनपद के विकासखंड पाबौ के अन्तर्गत चिपलघाट के समीप एक बोलेरो गाड़ी नयार
नदी मे गिर गई जानकारी अनुसार घटना में एक यात्री की मौत की सूचना है! दुःखद
बता दे कि यह बोलेरो चिपलघाट शिव मदिंर के पास अनियंत्रित होकर खाई मे गिरी है
वही मृतक का नाम शैलेन्द्र बताया जा रहा है,सूचना देने वाले ने बताया कि उक्त वाहन में 3 लोग सवार थे,जिनमें दो गंभीर रूप से घायल हैं,पुलिस चौकी पॉबो से पुलिस टीम संजय कुमार के नेतृत्व में घटना स्थल के लिए रवाना हो गयी थी ।तथा राजस्व उपनिरीक्षक बाली कण्डारस्यूं भी अपनी राजस्व टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं ।