उत्तराखंड आज शनिवार को 264 ओर लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। पूरी ख़बर

उत्‍तराखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
आज शनिवार को 264 ओर लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।
162  लोग ठीक होकर घर गए आज 
उत्‍तराखंड में अबतक कोरोना के कुल 7447 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 4330 लोग ठीक हो गए हैं। 2996 मरीज विभिन्‍न अस्‍पतालों व कोविड सेंटर में भर्ती हैं, जबकि 38 लोग राज्‍य से बाहर जा चुके हैं। वहीं, 83 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है। शनिवार को सामने आए नए मामलों में सबसे ज्‍यादा
नैनीताल में 95 मामले सामने आए।
टिहरी मै 2
उधम सिंह नगर में 30
, पौ़ड़ी में चार,
हरिद्वार में 42
अल्‍मोड़ा 4
बागेश्‍वर 31
चंपावत 4
देहरादून 27
उत्‍तरकाशी 17
रुद्रपयाग 1
पिथौरागढ़ 7
मामले सामने आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here