
रिपोर्टर कैलाश सिंह
*अल्मोड़ा! मारुति कार खाई मैं गिरी, दो लोग घायल*
द्वाराहाट तहसील के बिन्ता – सोमेश्वर मार्ग मैं ग्राम तैलमेनारी के समीप आज दोपहर लगभग 2 बजे एक मारुति कार 250 मीटर मैं जा गिरी, बताया जा रहा है कि जिसमें सवार दो लोग घायल हो गए
पुलिस कंट्रोल रूम अल्मोड़ा को वाहन गिरने की सूचना पर तत्काल चोकी प्रभारी बग्वालीपोखर द्वारा मय टीम के साथ घटनास्थल पर पहुच कर दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर ले जाया गया जहा उनका इलाज चल रहा है!
घायलों के नाम
1- गोविंद लाल वर्मा पुत्र परसी लाल वर्मा निवासी झूपुलचोरा तहसील सोमेश्वर उम्र 34 वर्ष ,
2- ललित वर्मा पुत्र कन्हया लाल वर्मा उम्र 36 वर्ष