ख़बर उत्तराखंड: हाथियों के झुंड़ की ले रहे थे नदी में सेल्फी ,फिर जान के पड़ गए लाले भागकर बचाई जान पूरी ख़बर
हम बात कर रहे है उत्तराखंड के कोटद्वार में सिद्धबली की जहा खोह नदी में कल शाम पानी पीने आए हाथियों ने वहां मौज-मस्ती कर रहे लोगों को खूब दौड़ा दिया। फिर लोगों ने भागकर जान बचाई। ओर इससे मौके पर अफरा -तफरी मच गई
अक्सर गर्मी और उमस से निजात पाने के लिए हाथियों झुंड लैंसडौन वन प्रभाग के जंगलों से निकलकर सिद्धबली के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-534 से होकर खोह नदी में उतर आता है
कल भी यही हुआ
हथियो का एक झुंड कल पानी पीने के अठखेलियां कर रहा था। ओर इस समय कुछ लोग नदी में उतरकर मौज मस्ती कर रहे थे।
फिर अचानक कुछ लोग हाथियों के झुंड के साथ नजदीक से सेल्फी लेने के लिए उनकी ओर बढ़ने लगे तो बच्चों को असुरक्षित महसूस कर मादा हाथी ने उन्हें दौड़ा दिया। गनीमत यह रही कि कुछ दूर दौड़ने के बाद हाथी रुक गए और लोगों की जान बच गई
बता दे कि वन विभाग की टीम हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है लेकिन आम जनता को संभलकर आवाजाही करनी होगी