उत्तराखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पांच दिन में मिले 4200 मरीज ।
देहरादून में पांच दिन से रोजाना मिल रहे दो सौ से ज्यादा मरीज
उत्तराखंड के चार मैदानी जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।
बीते पांच दिनों में प्रदेश में 4200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
इसमें 1250 मरीज देहरादून जिले के हैं।
देहरादून जिले में रोजाना 200 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं।
एक सितंबर से अनलॉक-4 शुरू होने के बाद प्रदेश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है।
चार मैदानी जिलों में कोरोना वायरस बेकाबू हो रहा है।
बीते पांच दिनों में प्रदेश में 4209 संक्रमित मरीज मिले हैं।
इसमें 3010 मरीज देहरादून,
ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और नैनीताल जिले में मिले हैं।
देहरादून जिले में कोरोना को लेकर स्थिति गंभीर हो रही है। पांच दिन में अकेले देहरादून में ही 1250 मरीज मिल चुके हैं।
तेजी से संक्रमित मामले बढ़ने से पहली बार प्रदेश में संक्रमण दर 6.02 प्रतिशत पहुंच गई है।
नैनीताल जिले में संक्रमण दर सबसे अधिक 9.52 प्रतिशत
और देहरादून में 8.26 प्रतिशत है।
जबकि पिथौरागढ़ जिले में सबसे कम 2.18 प्रतिशत संक्रमण दर है।
बीते पांच दिन में मैदानी जिलों में संक्रमण की स्थिति
जिला संक्रमित
देहरादून 1250
ऊधमसिंह नगर 756
हरिद्वार 557
नैनीताल 447
बहराल उत्तराखंड के मैदान जिलों से लेकर पहाड़ी जिलों मैं लगातार जिस तरह कोरोना के मामले आ रहे है ऐसे मे एक बार फिर कोरोना की चेन तोड़ने के लिए उत्तराखंड मैं साप्ताहिक लॉक डान फिर से लगया जाना चईये इस बात को भी अब लोग कहने लगे है