उत्तराखंड में आज फिर नए 1015 पॉजिटव केस , देहरादून से पहाड़ तक सावधान ,बोले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र हाथ जोड़ रहा हूँ बिना मास्क घर से बाहर ना निकले आप ।

उत्तराखंड मे कोरोना के
आज फिर आये नए 1015 पॉजिटव केस , देहरादून वालो सावधान ,बोले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र
हाथ जोड़ रहा हूँ बिना मास्क घर से बाहर ना निकले।

 

देहरादून:

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने में लगी है। आज भी कोरोना के 1015 मामले मिले तो वहीं अब तक 377 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई। (कारण अन्य बीमारी )

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 28226 पहुंच चुका है। जबकि 377 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

वही राजधानी देहरादून को कोरोना ने अपने चपेट में ले लिया है। हर दिन देहरादून से ही सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं। आज देहरादून में पहले नम्बर पर है और सबसे ज्यादा 275 मरीज यहा से पॉजिटिव मिले।
इसके अलावा
हरिद्वार 157
नैनीताल 118
उधमसिंह नगर 248

अल्मोड़ा 24
बागेश्वर 18
चमोली 24
पौड़ी 58

रुद्रप्रयाग 30

, टिहरी 21
उत्तरकाशी 1

पिथौरागढ़ 41

,

प्रदेश में 18783 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं
जबकि 8955 मामले एक्टिव हैं।
इसके अलावा 111 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
आज 521 मरीज ठीक हुए।

वही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लगातार
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आप सभी से
हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि मास्क या फेस-कवर का सही से प्रयोग करें। बिना मास्क घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें। मास्क बोझ नही बल्कि यह हमारी सुरक्षा है।

सतर्क रहें, सावधान रहें तथा कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन अनिवार्यता से करें।

#IndiaFightsCorona
#WearMaskProperly
#KeepSocialDistancing
#SanitizeHands

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here