उत्तराखंड : तीन जवान जिंदगी मलबे मे दफन , सरकार जिम्मेदार कोन ?

उत्तराखंड : तीन जवान जिंदगी
मलबे मे दफन , त्रिवेंद्र सरकार

 


बता दे कि टिहरी में आज सुबह लगभग 3 बजकर 45 मिनट पर नरेंद्रनगर कुंजापुरी के पास खेड़ा गाड़ गांव में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे (एनएच 94) का पुश्‍ता (सुरक्षा दीवार) मकान के ऊपर गिर गया।
ओर जानकरीं अनुसार मलबे में भाई बहन समेत तीन लोग जिंदा दफन ही गए दुःखद ।
सबसे पहले आज सुबह फिर सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्‍क्‍यू आपरेशन शुरू किया ओर पहले एक युवती का शव निकाला गया है

नरेंद्रनगर में कुंजापुरी के पास खेड़ा गाड़ गांव में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे (एनएच 94) का 20 मीटर पुश्‍ता धर्म सिंह निवासी ग्राम खेड़ा गाड़ हिंडोलाखाल तहसील नरेंद्रनगर (टिहरी) के एक दो मंजिला मकान के ऊपर गिर गया। इस हादसे में उनके एक पुत्र और एक पुत्री समेत तीन लोग मलबे में दब गए। जबकि धर्म सिंह को हल्‍की चोट आई है आपदा प्रबंधन टीम एसडीआरएफ एवं पुलिस फोर्स  द्वारा मौके पर पहुंचकर  रेस्क्यू किया ओर मकान के नीचे से मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया गया पर दुःखद वे ज़िंदगी ना बचा पाए और तीन शवों को निकाला गया
वही जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर बुलाए जाने की मांग भी की गई क्योंकि स्थानीय लोगो का गुस्सा प्रसाशन के खिलाफ जमकर था उनके अनुसार सुरक्षा दीवार मैं खराब मे मेंटीरियल लगया गया था

1- अंकित महज 19 साल पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम खेड़ा गाड़, तहसील नरेंद्र नगर (टिहरी गढ़वाल)।
2- विनीता 28 साल ) पुत्री धर्म सिंह निवासी ग्राम खेड़ा गाड़, तहसील नरेंद्र नगर (टिहरी गढ़वाल)।
3- नीलम 22 साल पुत्री कमल सिंह निवासी ग्राम दयूली, आगरा खाल (टिहरी गढ़वाल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here