उत्तराखंड के 16 वे मुख्य सचिव ओम प्रकाश शाम 5 बजे कार्यभार करेंगे ग्रहण , लोकप्रिय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र की जीरो टालरेश की नीति को बरक़रार रखना चुनोती !

उत्तराखंड को आज शाम 5 बजे मिलेगा अपना नया मुख्य सचिव ओम प्रकाश विधिवत कार्यभार ग्रहण करेंगे।

आपके बता दे कि उत्तराखंड कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश राज्य के नए मुख्य सचिव बनाए गए है। वह मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हो रहे उत्पल कुमार सिंह के स्थान पर आज शाम पांच बजे विधिवत कार्यभार ग्रहण करेंगे
अपर मुख्य सचिव (कार्मिक एवं सतर्कता) राधा रतूड़ी ने बृहस्पतिवार को उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किया था
वही कल नियुक्ति आदेश जारी होने के बाद ओम प्रकाश मुख्यमंत्री के आवास गए थे और सीएम त्रिवेंद्र उन्होंने पुष्प गुच्छ देकर आभार व्यक्त किया।
उत्तराखंड में मुख्य सचिव नियुक्त हुए ओम प्रकाश को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ख़ास करीबियों में माना जाता है। ओर उनका मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के साथ काम करने का पुराना अनुभव है।


उत्तराखंड में जब त्रिवेंद्र रावत कृषि मंत्री थे, तब ओम प्रकाश सचिव कृषि थे। ओर वर्तमान में वह अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री का दायित्व देख रहे थे।
वही इसके अलावा उनके पास तकनीकी शिक्षा,
खनन समेत
कई अहम विभाग भी थे।


माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने पहले ही साफ कर दिया था कि वरिष्ठता के आधार पर दो अपर मुख्य सचिवों में से एक को मुख्य सचिव बनाया जाएगा।
जाने
आईएएस अफसर ओम प्रकाश प्रोफाइल

14 मई 1962 को जन्मे वरिष्ठ आईएएस अफसर ओम प्रकाश मूल रूप से बौंसी, जिला बाँदा (बिहार) के रहने वाले हैं। 

प्रोफेशन प्रोफाइल

-1987 बैच के आईएएस अफसर। 
-1985 तक इनकम टैक्स में जॉब।
-ट्रेनिंग जौनपुर यूपी।
-एसडीएम-खुर्जा बुलंदशहर।
– सीडीओ-फतेहपुर भी रहे।
-डीएम-मऊ, गाजीपुर, बांदा, हाथरस और देहरादून रहे।
-सेक्रेटरी- फाइनेंस और इंडस्ट्री को छोड़ सभी डिपार्टमेंट में रहे।
-2012 में प्रमुख सचिव बने। 
-2017 में अपर मुख्य सचिव बने। 

एजुकेशन प्रोफाइल
-बीएससी फिजिक्स-ऑनर्स। पटना साइंस कॉलेज से। 
-एमएससी-थेऔरोटिकल फिजिक्स। सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी।
-एम फिल-सीएसआईआर फ़ेलोशिप। 

आइये जान लेते है
अब तक कोंन कोन रहे उत्तराखंड के मुख्य सचिव
1. अजय विक्रम सिंह
2. मधुकर गुप्ता
3. डॉ. आरएस टोलिया
4. एम. रामचंद्रन
5. एसके दास
6. इंदु कुमार पांडे
7. नृप सिंह नपलच्याल
8. सुभाष कुमार
9. आलोक कुमार जैन
10. सुभाष कुमार
11. एन.रविशंकर
12. राकेश शर्मा
13. शत्रुघ्न सिंह
14. एस रामास्वामी
15. उत्पल कुमार सिंह

मुख्य सचिव ओम प्रकाश का मिशन

मुख्य सचिव ओम प्रकाश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की प्राथमिकता वाली योजनाओं पर रहेगा खास फोकस।
चारधाम आलवेदर रोड परियोजना, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना, केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य व वाह्य साहयतित योजनाओं के तहत अवस्थापनाओं के कार्यों को समय से पूरा कराया जाएगा। बोले मुख्य सचिव ।
उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से प्रयास
किया जाएगा : मुख्य सचिव

मुख्यमंत्री की स्वरोजगार योजना से बेरोजगारो को जोड़ा जाएगा।

औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य का बेहतर से बेहतर वातावरण बनाने पर जोर रहेगा।
कृषि और उद्यानिकी के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे।

चुनौतियां जो सामने है इंतज़ार कर रही है
अनलॉक की ओर बढ़ रहे उत्तराखंड को कोरोना मुक्त प्रदेश बनाना

आज के समय में
लोकशाही और नौकरशाही के रिश्तों में आ रही कड़वाहट को मिटाना,

सबसे बड़ी चुनोती
मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं के लिए वित्तीय संसाधन जुटाना,
आय के संसाधनों में बढ़ोतरी के रास्ते ढूंढना ताकि विकास कार्यों को जारी रहें
बहराल मुख्य सचिव ओम प्रकाश के आगे
सबसे बड़ी चुनोती
सरकार ओर नोकरशाह मैं तालमेल बैठाने की भी होगी
क्योकि आजकल मन्त्री से लेकर विधायक तक भी बोल रहे है कि हमारी अधिकारी सुनने को तैयार नही ,
ओर पिछले साढ़े तीन साल से
जीरो टालरेश की नीति को आगामी महत्वपूर्ण समय में बरकार रखना सबसे बड़ी चुनोती
बोलता उत्तराखंड समझता है।
बधाई मुख्य सचिव ओम प्रकाश को।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here