जानो इंडिया : विरोध में उतरे सीमांत के ग्रामीण क्योकि नेपाल
कालापानी, लिंपियाधुरा और लिपुलेख में जनगणना कराएगा !
आपको बता दे कि
नेपाल के कालापानी, लिंपियाधुरा और लिपुलेख में जनगणना कराने के फैसले पर सीमांत के लोगों में नेपाल के प्रति भारी गुस्सा है इस प्रकार की खबरे आ रही है ओर सीमांतवासियों ने कहा है कि भारतीय क्षेत्र में जनगणना नहीं होने दी जाएगी।
जानकारी अनुसार
नेपाल प्रत्येक 10 साल में अपने यहां जनगणना कराता है।
ओर इस बार जनगणना साल 2021 में होने जा रही है।
बता दे कि नेपाल पहले ही भारत के कालापानी, लिंपियाधुरा और लिपुलेख को अपने नक्शे में दर्ज करा चुका है। अब अगले साल मई में इन क्षेत्रों में जनगणना भी कराने जा रहा हैं।
मीडिया को सूत्रों से मालूम चला है कि नेपाल के जनसंख्या मंत्रालय ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। मंत्रालय ने नेपाल तथ्यांक विभाग को इन क्षेत्रों में जाकर डोर टू डोर डाटा एकत्र करने को कहा है।
वही नेपाल सरकार के इस फैसले से सीमांत के गुंजी, नाबी और कुटी सहित दर्जनों गांवों में नेपाल के प्रति भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि नेपाल के इस फैसले का सीमांत के लोग कड़ा जवाब देंगे।
लिंपिंयाधूरा के एरिया को अपने क्षेत्रफल में शामिल किया
बता दे कि नेपाल का क्षेत्रफल 147141 वर्ग किमी है। सूत्रों के अनुसार, नेपाल ने नए क्षेत्रफल में लिंपिंयाधुरा के 375 वर्ग किमी को भी दर्ज कर दिया है। भौगोलिक आधार पर नया क्षेत्रफल 147516 वर्ग किमी दर्ज कराने वाली बुक जल्द ही पाठ्य पुस्तकों में शामिल करने जा रहा है।
वही ख़बर ये भी है कि नेपाल सरकार ने अनौपचारिक तौर पर इसमें त्रुटियां होने की बात कही है। ओर शिक्षामंत्री गिरिराज मणि पोखरेल ने पाठ्य पुस्तकों को फिलहाल रोकने के निर्देश दिए हैं।