देहरादून : स्कोर्पयो से एक्सीडेंट का हुवा खुलासा , नाबालिग चला रहा था गाड़ी , 3 की हुई थी मौत
ढाकी में स्कार्पियों की टक्कर से तीन राहगीरों की मौत मामले में पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार किया है। वाहन चालक गाड़ी को नाबालिग से चलवा रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस ने वाहन चला रहे बाल अपचारी को उसके संरक्षक की सुपुर्दगी में दिया।
बता दे कि चार अगस्त को ढाकी में एक सफेद स्कार्पियों ने टक्कर मारकर नौशाद पुत्र आशिक निवासी ग्राम छरबा सहसपुर, इस्त्रायल पुत्र लियाकत छरबा, खुशबू पत्नी दीपक निवासी किरायेदार संजय ग्राम ढाकी व वरीशा पत्नी सुलेमान निवासी ढाकी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वही उपचार के दौरान वरीशा पत्नी सुलेमान, खुशबू पत्नी दीपक व इसराइल पुत्र लियाकत की मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना के बाद चेकिंग के दौरान वाहन को बरामद कर लिया था। मामले में मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक की तलाश की जा रही थी।
वही थानाध्यक्ष नरेंद्र गहलावत, चौकी प्रभारी सभावाला कवींद्र राणा आदि ने शनिवार की शाम घटना के दौरान वाहन चला रहे बाल अपचारी सहित वाहन चालक अली खान पुत्र नियाज मोहम्मद निवासी हिन्दूवाला सभावाला को पकड़ लिया। पुलिस ने कार चलाने वाले बाल अपचारी को उसके संरक्षक के सुपुर्द किया।
पूछताछ में आरोपित अली खान ने बताया कि वह बाल अपचारी से गाड़ी चलवा रहा था, इसी दौरान नाबालिग का पैर कार के एक्सीलेटर पर दब जाने के कारण उसकी गति अनियंत्रित हो गई और राहगीरों को टक्कर मारते हुए उनके ऊपर चढ़ गई। घटना के बाद दोनों मौके से भाग निकले और वाहन को खुशहालपुर में छिपा दिया था।
आरोपित ने बताया कि नाबालिग के पिता की मौत होने पर वह चालक बनना चाहता था। थानाध्यक्ष के अनुसार आरोपित अली खान को रविवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। बाल अपचारी के संरक्षक को उसे न्यायालय मे पेश करने के लिए कहा गया है।