पढे हरिद्वार में चाट का ठेला लगाने वाले कैसे बने अपराध के सरताज ओर आज दो देसी तमंचे , चाकू व दो जिंदा कारतूस सहित हुए गिरफ्तार

पढे हरिद्वार में चाट का ठेला लगाने वाले कैसे बने अपराध के सरताज ओर आज दो देसी तमंचे , चाकू व दो जिंदा कारतूस सहित हुए गिरफ्तार

दो देसी तमंचे , चाकू व दो जिंदा कारतूस बरामद,

ऋषिकेश मनसा देवी क्षेत्र में दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग के असफल प्रयास करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़
, चार शातिर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,
मौके से दो देसी तमंचे , चाकू व दो जिंदा कारतूस बरामद, अभियुक्तों के खिलाफ लूट व कई अन्य मामले दर्ज।

ऋषिकेश मनसा देवी निवासी सोनी भट्ट पत्नी श्री गणेश भट्ट ने ऋषिकेश कोतवाली में एक लिखित तहरीर दी, जब वह मनसा देवी गुमानीवाला क्षेत्र में जा रही थी तो एक बाइक पर तीन अज्ञात लोग पीछे से आए और उनमें से एक व्यक्ति उतर कर उनसे पता पूछने लगा ,इसी बीच दूसरे व्यक्ति ने उनके गले से चेन छीनने का प्रयास किया ।बार-बार चीन चेन खींचने की कोशिश की गई ।जब महिला द्वारा शोर मचाया गया तो वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई ।भीड़ को इकट्ठा होते देख उनमें से एक ने हवा में फायर कर दिया और सभी भाग गए । मौके पर पड़ी मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया और मामला पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी गई। अपराधियों का इतिहास खंगाला गया, सीसीटीवी फुटेज देखी गई मुखबिर तंत्र को सूचित कर दिया गया। उसके बाद जब पुलिस द्वारा मनसा देवी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था तो पुलिस को सूचना मिली कि मनसा देवी में चार लोग संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं ।जिस पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर ली गई और 4 लोगों को गिरफ्तार कर ऋषिकेश कोतवाली लाया गया। तलाशी लेने पर उनके पास से दो जिंदा कारतूस व दो देशी तमंचा और चाकू बरामद हुआ। पुलिस द्वारा पूछताछ की गई और उनका अपराधिक इतिहास जब खंगाला गया तो अभियुक्त विक्रांत यादव उर्फ विक्की के ऊपर मुजफ्फरनगर में 25 मुकदमे और ऋषिकेश कोतवाली में दो मुकदमा पंजीकृत हैं ।जिनमें से 9 मुकदमे लूट के ,9 आर्म्स एक्ट के, चार हत्या के प्रयास के मुकदमे और एक धोखाधड़ी वह गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत हैं। वही दूसरे अभियुक्त कपिल पाल उर्फ काला के विरुद्ध लूट व हत्या के पांच मुकदमा पंजीकृत हैं ।तीसरे अभियुक्त सचिन उर्फ सुना निवासी जनकपुरी जिला मुजफ्फरनगर के खिलाफ 22 मुकदमा पंजीकृत हैं। तीन मुकदमे लूट के पांच मुकदमे आर्म्स एक्ट के दो मुकदमे चैन स्नैचिंग और कई अन्य धाराओं में भी मुकदमे दर्ज हैं ।वहीं चौथे अभियुक्त अजय पाल उर्फ बादल के खिलाफ मुजफ्फरनगर में 16 मामले पंजीकृत हैं ।चार मामले लूट के दो मामला हत्या के प्रयास के 5 मामले आर्म्स एक्ट के और कई अन्य धाराओं में भी मामले दर्ज है। पुलिस द्वारा पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि हम सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं । ओर उन लोगों ने कई वारदातें की हैं। पहले यह लोग हरिद्वार में चाट का ठेला लगाते थे। लेकिन लोक डाउन के चलते हमारा व्यापार ठप हो गया जिसके बाद हम लोगों ने मिलकर लूट की योजना बनाई और कई वारदातों को अंजाम दिया और कई बार हम लोग जेल भी गए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here