प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून की बूंदी देवी की तारीफ की, कहा- आपने समाज के लिए पेश की है मिसाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला 2 की लांचिंग पर देहरादून के मोहबेवाला निवासी बूंदी से आनलाइन संवाद किया। पीएम ने बूंदी से उज्जवला योजना के फायदों की जानकारी तो ली ही साथ ही पिता की सेवा करने पर उनकी पीठ भी थपथपाई। पीएम से बात कर बूंदी गदगद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला 2 की लांचिंग पर देहरादून के मोहबेवाला निवासी बूंदी देवी से आनलाइन संवाद किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला 2 की लांचिंग पर देहरादून के मोहबेवाला निवासी बूंदी देवी से आनलाइन संवाद किया। पीएम ने बूंदी से उज्जवला योजना के फायदों की जानकारी तो ली ही साथ ही पिता की सेवा करने पर उनकी पीठ भी थपथपाई। पीएम से बात कर बूंदी गदगद हैं। बूंदी मोहबेवाला में अपने भाई के घर पर पिता एवं भाई के दो बच्चों के साथ रहती हैं। भाई एवं भाभी के मौत होने के बाद से वही पूरे परिवार का भरण पोषण कर रही हैं।
उन्हें उज्जवला योजना का लाभ साल 2018 से मिल रहा है। मंगलवार को संवाद के दौरान पीएम ने बूंदी से सबसे पहले यही सवाल पूछा कि ‘जब घर में गैस नहीं थी तब जीवन कैसा था और उज्जवला की वजह से क्या लाभ हुआ’। इस पर बूंदी ने कहा कि जब मेर घर में गैस नहीं था तो जंगल में जाकर लकड़ी लानी होती थी। इतना बुरा समय था कि धुंए में फूंक मारते हुए आखों में आंसू आ जाते थे। खाना भी समय पर नहीं बन पाता था।
उज्जवला आने के बाद से खाना समय पर बन जाता है और धुंए से भी राहत मिली है। समय की बचत के चलते एक गाय भी पाल ली है, इसी का दूध बेचकर सिलिंडर की रिफिलिंग करवाती हूं। बूढ़े पिता की सेवा करने पर पीएम ने बूंदी की तारीफ करते हुए कहा कि ‘आपने समाज के लिए मिसाल पेश की है, लोग बुढ़ापे का सहारा बेटों को मानते हैं लेकिन आपने इसे मान्यता को गलत कर समाज को आइना दिखाया है’।
बूंदी को 2018 में अप्रैल महीने में उज्जवला का कनेक्शन मिला था। तब से अब तक 40 महीनों में वह 22 रिफिल करवा चुकी हैं। प्रधानमंत्री ने इतनी रिफिल करवाने पर उनकी पीठ थपथपाते हुए दूसरे लोग को भी इस योजना की जानकारी देने को कहा। बूंदी ने बताया कि उन्होंने अपनी रिश्तेदारी एवं आसपास सभी को योजना की जानकारी दी है।