Saturday, April 20, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज देहरादून में, जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर यहा तक बदली...

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज देहरादून में, जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर यहा तक बदली यातायात व्यवस्था 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज देहरादून में, जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर यहा तक बदली यातायात व्यवस्था 


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आईएमए परेड में भाग लेने के लिए आज शाम को देहरादून पहुंच रहे हैं। इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात का प्लान भी तैयार किया है। इसके लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर आईएमए तक विभिन्न स्थानों से रूट डायवर्जन व्यवस्था रहेगी। यह व्यवस्था उनके काफिला निकलने से पहले से ही लागू कर दी जाएगी। 

यहां रहेगा डायवर्ट और जीरो जोन (शाम के समय) 

– राष्ट्रपति के प्रस्थान के समय जौलीग्रांट एयरपोर्ट, भानियावाला तिराहा, रिस्पना, रायपुर, ईसी रोड, न्यू कैंट रोड, विजय कॉलोनी पुल, राजभवन, सीएम आवास तिराहा, जीटीसी हैलीपेड, गढ़ी कैंट चौक, कौलागढ़ चौक, एफआरआई क्षेत्रांतर्गत, बल्लुपुर चौक, आईएमए क्षेत्रान्तर्गत आदि समस्त वीवीआईपी मार्गों पर जीरो जोन रहेगा। 

आईएमए परेड के रिहर्सल / पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान सुबह साढ़े नौ बजे से 12 बजे तक और शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक डायवर्जन प्लान 

 

देहरादून की ओर से बल्लूपुर चौक होते हुए विकासनगर / प्रेमनगर / सेलाकुई जाने वाले सभी भारी वाहनों को जीएमएस रोड से सेंट ज्यूड चौक होते हुए शिमला बाई पास से भेजा जाएगा। साथ ही दुपहिया / हल्के वाहनों को पंडितवाड़ी चौकी होते हुए रांगणवाला तिराहा से मिठ्ठी बेरी से दरु चौक होते हुए त्यागी मार्केट से डायवर्ट होकर प्रेमनगर की ओर भेजते हुए गंतव्य स्थान की ओर जाएगा । 
– विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले समस्त भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा । जिससे उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा ।
– सेलाकुई / भाऊवाला / सुद्धोवाला से देहरादून आने वाले समस्त चौपहिया वाहनों को धूलकोट तिराहे से डायवर्ट कर सिंघनीवाला होते हुये नया गांव की ओर भेजा जाएगा।
– प्रेमनगर से देहरादून आने वाले दुपहिया वाहनों को प्रेमनगर से मिठ्ठी बेरी की ओर से रांगणवाला तिराहे की ओर भेजा जायेगा जबकि चौपहिया वाहनों को त्यागी मार्केट, मीठी बेरी से शिमला बाईपास की ओर भेजा जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments