देहरादून : पहले झूठे दस्तावेज बना कर लड़की की शादी करवा डाली ,फिर युवक को धमकाने में भी आगे अब मुकदमा दर्ज

देहरादून : पहले झूठे दस्तावेज बना कर लड़की की शादी करवा डाली ,फिर युवक को धमकाने में भी आगे अब मुकदमा दर्ज


ख़बर देहरादून से है जहा एक लड़की के पिता ने शादी के लिए बेटी के झूठे दस्तावेज बना डाले ओर फिर शादी भी करवा डाली ही पर कुछ दिन बाद लड़के को मालूम चल गया
कि लड़की लड़के से 12 साल बड़ी है। आरोप ये है कि जब लड़के ने शिकायत की तो लड़की पक्ष वालों ने उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली। मामले में डालनवाला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी अनुसार
सोनू शर्मा निवासी मथुरा ने डालनवाला पुलिस को शिकायत की है। उन्होंने बताया कि शर्मा सर्वे ऑफ इंडिया में काम करते हैं। उन्होंने शादी डॉट कॉम पर एक निधि पांडेय नाम की लड़की का प्रोफाइल देखा था। इसमें उसने अपनी उम्र 28 साल दर्शायी थी। फिर दोनों के बीच बात शुरू हो गईं और परिवार शादी को राजी हो गए।
वही शादी की जब बारी आई तो निधि पांडेय के पिता ने उसकी जन्मतिथि 22 सितंबर 1991 बताई। इस आधार पर शादी भी हो गई। शादी के 20 दिन बाद ही यह बात खुल गई कि निधि की जन्मतिथि 1991 नहीं बल्कि 1983 के वर्ष में है। इस तरह से निधि सोनू से 12 साल बड़ी है।
जब सोनू शर्मा ने निधि के पिता से बात की तो आरोप है कि उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद निधि पांडेय की बड़ी बहन को बात बताई गई। उसकी बड़ी बहन आबकारी विभाग उत्तर प्रदेश में इंस्पेक्टर हैं। उसने अपने पद का रौब गालिब करते हुए कहा कि उसने एलएलबी भी की हुई है।
सारी उम्र उसे जेल में सड़ा सकती है। मीडिया को इंस्पेक्टर डालनवाला मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि सोनू शर्मा की शिकायत पर लड़की और उसके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here