देहरादून से बड़ी ख़बर : डॉक्टर बी सी रमोला को cmo देहरादून के पद से हटाया ।

देहरादून-
स्वास्थ्य विभाग से बड़ी ख़बर
अनूप कुमार  डिमरी  को बनाया गया cmo देहरादून

बी सी रमोला को भेजा गया वापस गांधी शताब्दी अस्पताल
प्रमुख परामर्शदाता की दी गई ज़िम्मेदारी

पिछले दिनो हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है तबादला आपको बता दें एमके 
फिजीशियन एनएस बिष्ट से रमोला का  हुआ था विवाद जिसके बाद आज बीसी रमोला को सीएमओ पद से चलता कर दिया गया।

बता दे कि इससे पहले 
सीएम के फिजीशियन का मौन स्वस्थ्याग्रह, उल्टा एप्रन पहन और आला पीछे की तरफ लटकाकर जताया था विरोध
जी हा मुख्यमंत्री के फिजीशियन और कोरोनेशन अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एनएस बिष्ट ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीसी रमोला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसको लेकर उन्होंने गांधी शताब्दी अस्पताल परिसर में सीएमओ के खिलाफ धरना (स्वास्थ्याग्रह) भी दिया। एक वरिष्ठ चिकित्सक के सीएमओ के खिलाफ धरने पर बैठने की सूचना मिलने पर सचिवालय से लेकर स्वास्थ्य महानिदेशालय में हलचल मच गई थी हालांकि बाद में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. एसके गुप्ता गांधी शताब्दी अस्पताल पहुंचे और धरने पर बैठे डॉ. बिष्ट से बात की थी और
उन्होंने डा. बिष्ट को लिखित आश्वासन दिया कि उनकी मांगों और आरोपों पर गंभीरता से विचार व जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। विभागीय निदेशक से सकारात्मक आश्वासन मिलने पर ही डॉ. बिष्ट ने उस दिन अपराह्न दो बजे को अपना स्वास्थ्यग्रह स्थगित कर दिया था साथ ही चेतावनी भी दी थी कि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह अनशन पर बैठ जाएंगे।  उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ शोषण और उत्पीड़न का आरोप लगाया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here