उत्तराखंड में आज भी कोरोना विस्फ़ोट 588 मरीज आज देखिये देहरादून ,हरिद्वार से नैनीताल, से पहाड़ तक कोरोना ही कोरोना !

उत्तराखंड में आज भी कोरोना विस्फ़ोट 588 मरीज आज देखिये देहरादून ,हरिद्वार से नैनीताल, से पहाड़ तक कोरोना ही कोरोना !

जी हां देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अगस्त के महीने तेजी से फैल रहा है। आज भी उत्तराखंड में 588 नए मरीज सामने आए हैं।

इसके बाद अब उत्तराखंड में मरीजों की संख्या 17865 तक। पहुंच गई है। 

ओर अब तक 239 लोगो की की मौत भी हुई है।

तो 12124 लोग ठीक भी हुए है

आज सबसे ज्यादा
मामले देहरादून मैं 185 केस आये है
ओर हरिद्वार में 120
तो 72 मरीज ऊधमसिंह नगर से आये है
उत्तरकाशी मै 6
पिथौरागढ़ 12
पौड़ी में 18
नैनतील में 55
टिहरी में 26
अल्मोड़ा मे 13
बागेश्वर में 12
चंपावत में 6
रुद्रप्रयाग में 5
चमोली मे 58

 इसके साथ ही मरीजों की संख्या
17865 पहुंच गई है। 
आज 349 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।
अब तक 12124 मरीज ठीक हो चुके हैं।

अब तक 239 मरीजों की मौत हो चुकी है।

लिहाज़ा आप से निवेदन है बोलता उत्तराखंड का की आप कोरोना काल के नियमो का पालन करे
मास्क पहने,
कम से कम 1 फुट की दूरी बनाए
ओर वे सभी नियम को माने जो के केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने तय किये है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here