उत्तराखंड: तांडव जारी आज 658 नये आये कोरोना के मरीज तो 12 लोगों की मौत, घबराये नही पर मास्क पहने ओर सतर्क रहें देहरादून मे 248 बाकी अंदर पूरी ख़बर ।

उत्तराखंड में कोरोना का तांडव जारी आज 658 नये आये कोरोना के मरीज तो आज 12 लोगों की मौत, घबराये नही पर मास्क पहने ओर सतर्क रहें देहरादून मे 248 बाकी अंदर पूरी ख़बर ।

 

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है
आज कोरोना के 658 नए केस के साथ प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 26094 पहुंच चुका है। जबकि प्रदेश में 360 लोगों की अब तक इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण मरीजों के आंकड़े के साथ-साथ कोरोना से मारने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। राजधानी देहरादून कोरोना का नया पता बन चुका है।
आज देहरादून में सबसे ज्यादा 248 मरीज पॉजिटिव मिले।
इसके अलावा हरिद्वार 82

, नैनीताल 112
, उधमसिंह नगर 56
अल्मोड़ा 24
चंपावत से 23
पौड़ी 9

रुद्रप्रयाग 11

टिहरी 33

उत्तरकाशी 24

पिथौरागढ़ 16

चमोली 6
और बागेश्वर से14

कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

प्रदेश में कोरोना संक्रमित 26094

में से 17473 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं
जबकि 8184 मामले एक्टिव हैं।इसके अलावा 77 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
वहीं आज 427 मरीज ठीक भी हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here