उत्तराखंड :सचिवालय संघ का आज से सरकार के ख़िलाफ़ चरणबद्ध आन्दोलन का आगाज़,बांह मे काली पट्टी बाॅधकर होग शासकीय कार्य, ओर ये होगा whats app ग्रुपो मे शेयर ..

सचिवालय संघ

*चरणबद्ध आन्दोलनात्मक कायर्क्रम आज 10 बजे से प्रारम्भ*

सचिवालय संघ द्वारा अपनी लम्बित मांगो के सम्बन्ध मे तय किये गये चरणबद्ध आन्दोलन कायर्क्रम के तहत आज से 03 दिन तक सांकेतिक विरोध स्वरूप सचिवालय संघ के सभी सम्मानित सदस्यगण बांह मे काली पट्टी बाॅधकर शासकीय कार्य करेंगे। संघ की ओर से लिये गये निर्णय का अनुपालन सचिवालय सेवा संवर्ग के सभी सदस्यो द्वारा किया जायेगा। इस निमित्त निगरानी सचल दल सभी जगह जाकर संघ के निर्णय का अनुपालन करायेगी तथा अपनी रिपोर्ट संघ की कार्यकारिणी को देगी। संघ की ओर से सभी सचिवालय के अपने सभी सदस्यो को काली पट्टी लगाकर शासकीय कार्य करने की फोटो भी सचिवालय के whats app ग्रुपो मे शेयर करने के लिये कहा गया है।

दीपक जोशी अध्यक्ष
विमल जोशी महासचिव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here