*कर्णप्रयाग*, /उत्तराखण्ड
आज सुबह नारायणबगड़ ब्लाक के पंती में बादल फटने से मची तबाही , पहाड़ी से आये मलवा बारिश के पानी के साथ कहर बनकर टूटा ,
बीआरओ में काम करने वाले मजदूरो की झोपड़ियों को हुआ नुकसान लगभग , एक दर्जन वाहन मलवे में दबे । आज सुबह लगभग 5 बजे के आस पास कि हर घटना
अभी तक जन हानि कि सूचना नही
प्रशाषन राहत और बचाव में जुटा
उत्तराखंड में मानसून जाते जाते कहर बरपा रहा है। आज चमोली जनपद के नारायणबगड़ के पंती में बादल फट गया। इससे सड़क पर खडी दो बाइक पहाड़ी से आए मलबे में दब गई। वहीं, आवासीय मकानों में भी मलबा घुस गया है। उधर, भूस्खलन से कर्णप्रयाग ग्वालदम हाईवे भी बंद हो गया है। वहीं, दूसरी ओर ऋषिकेश की चंद्रभागा नदी अचानक उफान पर आ गई। इससे चंद्रभागा पुल के नीचे खड़े लोडर वाहन वहां फंस गए। मौसम विभाग ने आज से चार दिन देहरादून व नैनीताल समेत पांच जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार से गुरुवार तक देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि अन्य क्षेत्रों में गरज के साथ बौछार पडऩे की आशंका है।