उत्तराखंड मैं कोरोना का आतंक
आज भी 571 केस आये तो अब तक 280 लोगो की मौत पूरी ख़बर ,सतर्क रहें ओर घबराये नही ।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेज़ी से बढ़ने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
मंगलवार को 571 नए मामले सामने आए हैं
वहीं, 404 मरीज ठीक भी हुए हैं।
सबसे अधिक 169 मामले देहरादून से हैं
इसके अलावा 63 हरिद्वार
106 नैनीताल
79 ऊधमसिंहनगर
42 टिहरी गढ़वाल
20 उत्तरकाशी
22 पौड़ी गढ़वाल
25 चंपावत
29 अल्मोड़ा
3 चमोली से
6 रुद्रप्रयाग
7 बागेश्वर
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 20398
पहुंच गया है
जिनमें से 14012 स्वस्थ हो चुके है
वर्तमान में 6042 मामले एक्टिव हैं
जबकि 280 की मौत हो चुकी है।
इसके अलावा 64 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
वही