रामपुर तिराहा शहीद स्थल पहुंचकर शहीदों को दी आप अध्यक्ष ने श्रद्धांजलि, दोषियों को अब तक सजा ना मिलना दोनों सरकारों की लापरवाही बोले कलेर

रामपुर तिराहा शहीद स्थल पहुंचकर शहीदों को दी आप अध्यक्ष ने श्रद्धांजलि

दोषियों को अब तक सजा ना मिलना दोनों सरकारों की लापरवाही:कलेर

शहीद आंदोलनकारियों के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता- कलेर

रामपुर तिराहा कांड की 26वीं बरसी पर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुज्जफरनगर, रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर रामपुर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने शहीदों को नमन कर उनके बलिदान को याद किया। इस दौरान ,प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उन शहीदों को नमन करता है जिन्होंने उत्तराखंड राज्य के लिए अपने प्राणों की बली दे दी। उत्तराखंड के जनमानस, उनके बलिदान को कभी नहीं भूला सकता, जिनकी शहादत की बदौलत हमें पृथक उत्तराखंड राज्य मिला। उत्तराखंड बनने से पहले 2 अक्टूबर 1994 को मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा के निकट, राज्य निर्माण की मांग को लेकर गांधी जयंती पर दिल्ली जा रहे उत्तराखंड के आंदोलनकारियों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की ,इस दौरान चली गोलीबारी में कई आंदोलनकारी शहीद और घायल हो गए थे जबकि कई महिलाओं की इज्जत से खेल कर मानवता की हदें पार की गई थी। यही नहीं कई आंदोलनकारी का आज तक पता नहीं चला उनको श्रद्धांजलि देने ,तभी से हर वर्ष यहां उन शहीदों की याद में कार्यक्रम होते हैं ।उत्तराखंड राज्य बनने के बाद रामपुर तिराहे के पास रुड़की रोड पर उनकी याद में उत्तराखंड सरकार ने एक भव्य शहीद स्मारक का निर्माण कराया गया है।


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शहीदों के बलिदान के उपर बने उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने बराबर राज किया लेकिन दोनों में से कोई भी 20 साल बीत जाने के बाद आज भी घटना के दोषियों को सजा देने में ठोस पैरवी नहीं कर पाई है, ये उन शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों के साथ छलावा है। उन्होंने कहा,उत्तराखंड के लोगों आम आदमी पार्टी ये संदेश देना चाहती है कि उत्तराखंड राज्य भी आंदोलन से निकला राज्य है और आम आदमी पार्टी भी आंदोलन से निकली पार्टी, इसलिए पार्टी उन सभी आंदोलनकारियों की भावनाओं का सम्मान करती है । बिना आंदोलनकारियों के उत्तराखंड की संकल्पना भी नहीं की जा सकती थी । और उनके बलिदान की बदौलत जो राज्य हमको मिला उन्हीं लोगों को आज तक हाशिए पर रखा गया है। आज भी बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जिन आंदोलनकारियों ने अपनी जान की बाजी लगाई वह सड़कों पर आज भी अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे और जिनका आंदोलन से सरोकार नहीं रहा वो आज नेता बने घूम रहे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर समेत हिमांशु पुंडीर, हेमा भंडारी, सारीख़ अफ़रोज़,महक सिंह सैनी,डॉ. अंसारी, नरेंद्र सिंह, प्रवीण चौहान, लव कुशेंद सिंह, संजय कुमार तिवारी, अर्जुन सिंह, नवीन मारिया, ब्रह्म सिंह धीमान, अभिषेक जाटव,अमजद उस्मानी समेत बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here