
उत्तराखंड में रविवार को 235 नए संक्रमित मिले, मरीजों की संख्या 12175 , मौत 152 , ठीक हुए 8100
उत्तराखंड में कोरो ना संक्रमण का ग्राफ अभी भी तेजी से बढ़ रहा है। ।आज रविवार को उत्तराखंड में नए 235 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3879 पहुंच गई है।
आज सबसे ज्यादा 55 केस हरिद्वार में सामने आए हैं।
देहरादून में 49
नैनीताल में 21
चंपावत में 3
पौड़ी में 3
टिहरी में 32
अल्मोड़ा 3
चमोली 25
उत्तरकाशी मे 23
उधम सिंह नगर में 21 संक्रमित मरीज आए हैं।
इसके बाद अब एक्टिव मरीजों सख्या 3879 हो गई है।
बता दें कि अब तक प्रदेश में
8100 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं 152 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।