उत्तराखंड के इन नौ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, सावधान रहें नदियों के बढ़ते जलस्तर से भी खतरा है ! बिजली गिरने से 22 साल के युवक की मौत दुःखद

उत्तराखंड के इन नौ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट,
सावधान रहें नदियों के बढ़ते जलस्तर से भी खतरा है ! बिजली गिरने से 22 साल के युवक की मौत दुःखद

आपको बता दे कि
उत्तराखंड के नौ जिलों में कुछ स्थानों पर आज बहुत भारी बारिश हो सकती है
ओर ज्यादातर इलाकों में तेज बौछारें पड़ने की भी संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया है।
बता दे कि
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, आज
पिथौरागढ़
बागेश्वर
, चमोली
नैनीताल
ऊधमसिंह नगर
पौड़ी
टिहरी
देहरादून
और हरिद्वार जिलों में कुछ स्थानों पर तेज बौछार के साथ बहुत भारी बारिश हो सकती है। 

इस पर संबंधित जिलों के लिए एडवाइजरी जारी कर प्रशासन को आवश्यक सुरक्षा उपाय करने को कहा है। वही अधिक ऊंचाई वाले और पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही नियंत्रित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। 
इसके अलावा तेज बारिश से भूस्खलन और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी का खतरा जताया है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले दो दिन प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

वही मसूरी के जौनपुर विकासखंड के ग्राम बिच्छू चड़ोगी में आकाशीय बिजली गिरने से 22 साल के युवक की मौत हो गई। इससे पूरे गांव में मातम छा गया है। सूरज सजवाण (22) पुत्र कुंदन सजवाण रात को खेतों में मक्के की फसल की रखवाली करने गया था।

तभी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी और उसकी मौत हो गई। सूरज गोवा में नौकरी करता था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते गांव वापस आ गया था। गांव में चार दिन पहले भी बिजली गिरने से एक अन्य युवक की भी मौत हो चुकी है। पोस्टमार्टम के बाद सूरज का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here