ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी के एक फ्लैट में एक महिला और उसकी बच्ची का शव मिला है. पुलिस के मुताबिक, महिला के रिश्तेदार उन्हें बार-बार फोन लगा रहे थे लेकिन फोन नहीं उठ रहा था. फिर महिला के रिश्तेदार फ्लैट पर गए वहां बाहर से ताला लगा हुआ था, जिसके बाद पुलिस को फोन किया गया. पुलिस ने फ्लैट का ताला तोड़ा तो उन्हें महिला और उसकी बच्ची का शव मिला.
पुलिस के मुताबिक मां-बेटी की लाश के पास एक बैट पड़ा मिला जिस पर खून के निशान है और धारदार हथियार भी मिला है. वहीं महिला के 15 साल के बेटे का अभी तक पता नहीं चल सका है जो घटना के बाद से गायब है. पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि परिवार में कुल चार लोग थे.