बड़ी ख़बर – और इन गुप्ता भाईयो ने तो मुझे,200 करोड़ दिए हैं -भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट बोले , अंदर की बात बोल पढ़े भाजपा विधायक

 भाजपा के विधायक बद्रीनाथ विधान सभा वाले महेन्द्र भट्ट बहुत खुश है।

इस खुशी मैं तो उन्होंने ये तक कह डाला लिख डाला कि मुझे 200 करोड़ रुपए गुप्ता बंधुओ ने दिए है।
पहले आपको बताते है कि क्या कुछ लिखा बद्रीनाथ विधान सभा के विधायक महेन्द्र भट्ट ने।


मित्रो आज मैं जोशीमठ गुप्ता बंधुओ की शादी में ओली गया था,अगर किसी सती परिवार या पंवार परिवार की शादी भी होती तो जरूर जाता,और इन गुप्ता भाईयो ने तो मुझे,200 करोड़ दिए हैं।

मेरे जोशीमठ क्षेत्र के ओली को चुना है।मुझे पर्यावरण पर चिन्ता करने की जरूरत नही है, जिन्होंने पर्यावरण का नारा देकर मेरे क्षेत्र का विकास रोकने का प्रयास किया मैं उनका भी विरोधी रहा हूँ,मैं चाहता हु,कि विश्व का प्रत्येक नागरिक मेरी विधानसभा में ऐसा कार्य करे कि मेरे क्षेत्र का नाम हो।स्वामी रामदेव जी महाराज सहित अनेको हस्तिया यहाँ आई है, जिनके समर्थक मेरी विधानसभा में अपने मांगलिक कार्य करेंगे।मैने तो अपने सिख समुदाय के मित्रो से भी कहा है कि वे भी अपने परिवार की शादियों के लिए हेमकुण्ड साहिब को चुने।

और में चाहता हूं कि बामनाथ भगवान के मंदिर,अनसूया माता मंदिर जहाँ लोग पुत्र प्राप्ति के लिए तप करते हैं, भगवान कार्तिक स्वामी जी का मंदिर,भगवान नागनाथ जी का मंदिर,योग बद्री,भविष्य बद्री में भी मेरे भारत के नागरिक अपने मांगलिक कार्यो के लिए चुने।मैं मा0 मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जी,मा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ,कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ,और सभी प्रमुख हस्तियों के आभारी हूँ,जिन्होंने ओली की शादी में समलित हुये।
मैं उन वकील महोदय जिन्होंने पर्यावरण के विषय को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की उनके बच्चो की शादी में भी जरूर जाना चाहूँगा, ये देखने के लिए की वे उस शादी में कितना पर्यावरण बचाते हैं।
बहराल विधायक जी ने अपने दिल की बात सोशल मीडिया मैं डंके की कि चोट पर लिख दी है।
अब देखते है आगे उत्तराखंड के लोग ओर बद्रीनाथ विधानसभा की जनता भी क्या कहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here