पौड़ी गढ़वाल: यमकेश्वर विधान सभा क्षेत्र में जनता का एक ही नारा अबकी बार महेंद्र सिंह राणा बनेगा विधायक हमारा, राणा का ऐलान सभी निर्धन छात्र छात्राओं की एक साल की फीस का में करुगा भुगतान ( शिक्षा सबका अधिकार)

पौड़ी गढ़वाल: यमकेश्वर विधान सभा क्षेत्र में जनता का एक ही नारा अबकी बार महेंद्र सिंह राणा बनेगा विधायक हमारा
महेन्द्र राणा बड़ा ऐलान सभी मेधवी एवं निर्धन छात्र छात्राओं के एक साल की फीस का में करुगा भुगतान ( शिक्षा सबका अधिकार)

यमकेश्वर की आवाज़ बनकर उभरे है महेंद्र सिंह राणा

इनका है इस विधानसभा क्षेत्र के हर सदस्यों से घर जैसा नाता

दादी मॉ से लेकर बोलता है बच्चा बच्चा हनारे काम तो आते है सिर्फ महेंद्र राणा जी

जी हा पिछले 15 सालो से विकास को खोज रहा यमकेश्वर
विधान सभा का है व्यक्ति आज यही कह रहा है कि इस विधानसभा के समय समय के विधायको का तो आज तक आता पता नही लगा पर हा
द्वारीखाल के प्रमुख साहब जो पहले कल्जीखाल के प्रमुख भी थे वो वाले राणा जी जरूर हमारे सुख दुःख में खड़े रहते है
हमारे लिए तो वही विधायक है ओर वही हनारे नेता

ओर बोले भी क्यो ना
आखिर महेंद्र राणा ने सुरेन्द नेगी
हरक सिंह रावत, धन सिंह रावत,
सतपाल महाराज जैसे नेताओं को लोकप्रियता के मामले में यहां से पछाड़ जो दिया है
महेन्द्र राणा पहाड़ के लोकप्रिय नेताओ में आज सुमार है खास कर यमकेश्वर विधान सभा क्षेत्र में
वे पूरे कोरोना काल के दौरान
व्यक्तिगत तौर पर भी हर तरह से जनता की मदद करते रहते है फिर वो आर्थिक हो या समाजिक उन्होंने युवाओ को स्वरोजगार से जुड़ने की मुहिम चलाई
पहाड़ की लोक कला संस्कृति को जीवित रखने के लिए हर मौके को उत्सव में बदलकर कही प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई ही नही बल्कि 5 हज़ार से लेकर एक लाख तक पुरुस्कार स्वरूप भेट किये
लोगो को जड़ो से जुड़ने की सलाह वे अक्सर देते नजर आते है


ओर स्वय भी आप उनको अपनी प्यारी गढ़वाली भाषा मे भाषण ,बाते ओर निर्देश देते नजरआते है ( उनके इसी अपना पन की वजह से जनता उन्हें अपना बेटा,भाई, मित्र कहती है

: वही आजकल द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने जरूरतमंद छात्रों को किया अध्ययन सामाग्री वितरण करने की मुहिम चला रखी है
जिसके चलते
प्रमुख द्वारीखाल राणा ने निर्धन एवं मेधावी छा़त्रों को द्वितीय सत्र में रा0इ0का कॉलेज कीर्तिखाल एवं उ0मा0वि0 बुरांशी, रा0उ0मा0वि0 कुल्हाड, रा0इ0का0 सतपुली एवं रा0क0उ0मा0वि0 सतपुली में निर्धन छात्र छात्राओं को अध्ययन सामाग्री मंगलवर को वितरित की

यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में द्वारीखाल विकासखण्ड के अन्तर्गत कही विद्यालयों में निर्धन मेधावी छात्रो को अध्ययन सामाग्री वितरित की ओर कही और विधालयो में की जाएगी

बता दे कि महेन्द्र राणा ने ऐलान किया है कि इन सभी मेधवी एवं निर्धन छात्र छात्राओं को पूरे साल की फीस भी मेरे उनके द्वारा भुगतान की जायेगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि इस यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र की बात हो या मेरे इस विकासखण्ड के अन्तर्गत की मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि कोई भी निर्धन छात्र शिक्षा से वंचित न रहे
क्योकि शिक्षा सभी का अधिकार है।
आपको बता दे कि
इस अवसर पर रा0इ0का0 कीर्तिखाल से अशोक कुमार डबराल प्रधानाचार्य,
सोहन लाल जी पी0टी0ए0 अध्यक्ष, श्याम सिंह प्रधान सिमल्या, राम सिंह उपप्रधान सिमल्या,
कीरत सिंह रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य, भारत सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य, नत्थी प्रसाद जी प्रधान डाबर, छवि भाई कीर्तिखाल, संजीव जुयाल जी भूतपूर्व सैनिक, अर्जुनसिंह नेगी जी अध्यक्ष प्रधान संगठन, बलवन्त सिंह जी कीर्तिखाल, विनोद रावत जी जयहरीखाल, दशरथ सिंह जी सिमल्या, रामेश्वरसिंह जी बैरगांव, मेहरवान सिंह जी बखरोडीगांव, . धर्मेन्द्र सिंह बिष्ट जी चैलूसैण, . जगदीश प्रसाद जी कोटलमण्डा, . ओम प्रकाश कोटलमण्डा, गोकुल सिंह बखरोडीगांव, नरेन्द्र कफल्डी, संजू भाई दुगड्डा, श्री राजेन्द्र सिंह . बखरोडी गांव, महिपाल सिंह, रमेश नेगी सिमल्या, रामकेश्वर प्रसाद, उपेन्द्र सिंह जी, मेहरबान सिंह जी, सतेन्द्र सिंह जी, बखरोडी पूर्व अध्यक्ष, रा0हा0 कुल्हाड से प्रधानाचार्य दिनेश सिंह रावत., क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री भारत सिंह रावत जी, ममता रावत जी, कीरत सिंह रावत, प्रधान कुल्हाड नरेन्द्र सिंह नेगी जी, पी0टी0ए0 अध्यक्षा संगीता देवी, गोकुल सिंह जी, . विवेक गौड कटुगांव, गवरसिंह स्यार, . देवेन्द्रसिंह कुल्हाड, . जगमोहन सिंह जी, किशन सिंह नेगी, . शीशीपाल सिंह, . युद्धवीर सिंह ., श्रीमती ज्योति देवी कुल्हाड, गीता देवी, श्रीमती रश्मि नेगी, हेमन्ती नेगी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here