देहरादून: प्रदेश में संक्रमण का खतरा अभी नहीं टला है। ओर सरकार सावधानी से निर्णय ले रही हैं। इसलिए कोविड कर्फ्यू को जारी रखा जाएगा। पर कुछ और राहत के साथ। अब प्रदेश में 6 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा. कोविड कर्फ्यू के दौरान दुकानों के खुलने का समय 5 बजे से 7 बजे तक तय किया गया है. इस दौरान पर्यटक स्थल केवल दो दिन शनिवार और रविवार को खुलेंगे. जबकी, जिम और कोचिंग सेंटर भी 50 % कैपेसिटी के साथ खोले जाएंगे.
6 जुलाई तक बढ़ाए गए कोविड-19 कर्फ्यू को लेकर शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है और इस बार कुछ अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी.
सुबोध उनियाल ने बताया कि पर्यटक स्थलों को शनिवार और रविवार खोला जाएगा. जिसमें कि मसूरी, नैनीताल सहित अन्य पर्यटक स्थल भी शामिल होंगे. वही पर्यटक स्थलों में साप्ताहिक बंदी अब मंगलवार और बुधवार को होगी. इसके अलावा दुकानों को खोलने का समय भी 5 बजे से बढ़ाकर अब शाम 7 बजे तक कर दिया गया है.
वहीं, बाहरी प्रदेशों से आने वालों को स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण कराना और 72 घंटे पहले की निगेटिव आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा. बाहर से उत्तराखंड आने वाले प्रवासियों को सात दिवसों तक गांव में स्थापित आइसोलेशन सेंटर में रहना होगा.।
प्रदेश में लंबे समय से बंद चल रहे उच्च शिक्षण संस्थानों को छात्र-छात्राओं के लिए फिर से खोलने की तैयारी है। जिन जिलों में संक्रमण के मामले कम हैं पहले उन जिलों से कॉलेजों को खोलने की शुरूआत की जाएगी। प्रदेश में कोविड की वजह से लगातार दूसरे साल भी विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं नहीं हो पा रही हैं। पिछले साल छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया गया था। तब उनके आंतरिक मूल्यांकन के अंक थे, लेकिन इस बार यह व्यवस्था नहीं बन पा रही है।
यही वजह है कि विभाग कॉलेजों को खोलने की तैयारी में हैं। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि कॉलेजों को खोलने के लिए यूजीसी व केंद्र की गाइड लाइन का इंतजार है। जिन जिलों में कोविड के मामले कम हैं, उन जिलों से कॉलेजों को खोलने की शुरुआत की जा सकती है।