राजपुर थाना क्षेत्र में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव खुद जंगल में ले जाकर जला दिया। दो महीनों तक जब युवती ने अपने घर पर बात नहीं की तो तब स्वजनों को शक हुआ। स्वजनों ने जब आरोपित से पूछताछ की तो उसने कहा कि युवती की छत से गिरकर मौत हो गई थी, बाद में उसने खुद उसका अंतिम संस्कार कर दिया। राजपुर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या व साक्ष्य छुपाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसओ राकेश शाह के अनुसार 25 जून को हलधर मुखर्जी निवासी छोरा अस्पताल, बहला पश्चिम बंगाल ने एक शिकायती प्रार्थना दिया था। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी लड़की निवेदिता मुखर्जी पहले दिल्ली में नौकरी करती थी और बाद में वह जाखन देहरादून आ गई। निवेदिता मुखर्जी अक्टूबर 2020 में अंकित चौधरी के संपर्क में आई। अंकित चौधरी निवासी फंदपुरी, सहारनपुर यूपी का रहने वाला है और वह देहरादून में मैटेरियल सप्लाई और ऑनलाइन नौकरी दिलाने का कार्य करता है।
पीडि़त ने बताया कि अंकित के साथ निवेदिता शादी करना चाहती थी। निवेदिता की अपनी माता से अंतिम बार बात 28 अप्रैल को हुई थी तथा उसके बाद निवेदिता से कोई संपर्क नहीं हुआ। काफी प्रयास करने के बाद उन्होंने अंकित कुमार से फेसबुक पर संपर्क हुआ और जब उससे निवेदिता के संबंध में जानकारी मांगी तो उसने बताया कि निवेदिता की फ्लैट से गिरने से मृत्यु हो चुकी है। मृत्यु के बाद उसने खुद ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
एसओ ने बताया कि तत्काल अंकित चौधरी को पूछताछ के लिए नगर कोतवाली लाया गया और उससे सख्ती से पूछताछ की गई। आरोपित ने बताया कि वह दोनों एक दूसरे को लगभग आठ महीने से जानते थे और शादी करना चाहते थे। निवेदिता 24 अप्रैल को उसके पास फ्लैट संख्या 306 रायल होम स्टे आइएमएस कालेज के पास राजपुर रोड देहरादून रहने के लिए आ गई। 28 अप्रैल की रात को 12 बजे दोनों के बीच कोई झगड़ा हो गया। निवेदिता जब बालकोनी की ग्रिल पर बैठी थी तो अंकित ने उसे धक्का दे दिया। हादसे में निवेदिता का एक हाथ टूट गया व उसके सिर में चोट लगी थी व नाक से खून बह रहा था।
कुछ देर बाद निवेदिता मुखर्जी की सांसे बंद हो गई। आरोपित घबरा गया और सुबह चार बजे शव को अपनी गाड़ी की डिक्की में रखकर मसूरी की तरफ ले गया। आरोपित ने मसूरी रोड पर एक सुनसान स्थान पर गाड़ी से पेट्रोल निकाल कर निवेदिता के शव को जला दिया और बचा हुआ शव खाई में फेंक दिया। उसके बाद वह वापस देहरादून से आकर अपने गांव में ही रहने लगा। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
अंकित चौधरी की निशानदेही पर मृतक निवेदिता मुखर्जी के शव की बरामदगी के लिए रविवार को पुलिस मसूरी रोड स्थित किमाड़ी मार्ग पर पहुंची, जहां मृतक के सड़े गले शव को बरामद किया गया। घटना पर मृतक के स्वजनों की ओर से शव की शिनाख्त निवेदिता मुखर्जी के रूप में की गई।