तो उत्तराखंड में कोरोना के नियंत्रण में आते ही त्रिवेंद्र मन्त्री मंडल का विस्तार करने वाले है !

मंत्रीमंडल विस्तार:
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी से बात हुई है और मुख्यमंत्री जी ने स्वयं कहा है कि कोरोना के नियंत्रण में आते ही यह कार्य कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि
पहले भी मंत्रीमंडल विस्तार पर निर्णय हो गया था । पर कोरोना के कारण मामला लम्बित हो गया।

वही वेतन कटौती का मुद्दा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत ने कहा कि कोरोना के लिए विधायकों की वेतन कटौती के बारे में उन्हें जो जानकारी मिली थी उसके अनुसार मूल वेतन के 30प्रतिशत की कटौती होनी थी। जो हमने शुरू कर दी । लेकिन यदि कटौती में अन्य मदें भी जोड़ी जानी हैं तो स्थिति स्पष्ट कर उसके हिसाब से कटौती करा लेंगे। सरकार का जो भी निर्णय है हम उसके साथ हैं। लेकिन वेतन कटौती पर तो पहले कांग्रेस ही तैयार नहीं थी । उन्होंने कांग्रेस के इस दावे को भी ख़ारिज कर दिया कि कोरोना काल में कांग्रेस ने बहुत सेवा की । उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोई उदाहरण तो दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here