दुःखद उत्तराखंड के दून अस्पताल में एक और कोरोना संक्रमित महिला की मौत , दून अस्पताल में ही 10 दिन में कोरोना से संक्रमित सात लोगों की मौत हो चुकी है

उत्तराखंड के दून अस्पताल में एक और कोरोना संक्रमित महिला की मौत

आपको बता दे की राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक और महिला की मौत हो गई। दुःखद
फिलहाल महिला के शव को फिलहाल मोर्चरी में रखा गया है। ओर कोविड की गाइडलाइन के अनुसार, शव को परिजनों को सौंपकर सुपर्दे खाक किया जाएगा।
आपको बता दे कि
अब तक अकेले दून अस्पताल में ही 10 दिन में कोरोना से संक्रमित सात लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दे कि ज्वालापुर (हरिद्वार) निवासी 55 साल की महिला को परिजनों ने 28 जुलाई की रात राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया था। महिला की स्थिति तभी से गंभीर थी। महिला को मधुमेह और किडनी संबंधी दिक्कत भी थी। रविवार देर रात महिला ने आईसीयू में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
अस्पताल प्रशासन ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और परिजनों समेत अन्य संबंधित को सूचित किया। परिजन चाहते थे कि वह महिला के शव को हरिद्वार ले जाकर सुपुर्दे खाक करें। जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध भी किया, लेकिन जिलाधिकारी ने ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का जोखिम होने का हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया।
अब परिजन स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की मदद से देहरादून में ही सबको सुपुर्दे खाक करने की तैयारी कर रहे हैं। कोरोना के स्टेट को ऑर्डिनेटर एवं दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने सोमवार को महिला की मौत की आधिकारिक पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here