Thursday, April 18, 2024
Homeआपकी सरकारबाबा के धाम मै स्वास्थ्य सेवाएं अब परमानेंट, चारो धामो मै होगी...

बाबा के धाम मै स्वास्थ्य सेवाएं अब परमानेंट, चारो धामो मै होगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत

आज राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केदारधाम पहुँच कर मंदिर के दर्शन किए। इसके पश्चात राज्यपाल, मुख्यमंत्री, ओर हंस फाउण्डेशन के भोले जी महाराज, मंगला माता जी ने बेस कैम्प में स्वामी विवेकानन्द धमार्थ चिकित्सालय का लोकार्पण किया।

स्वामी विवेकानन्द धमार्थ चिकित्सालय द्वारा आज से तीर्थ यात्रियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। चिकित्सालय का संचालन स्वामी विवेकानन्द हेल्थ मिशन सोसाइटी, देहरादून द्वारा किया जा रहा है। 12 बैड के चिकित्सालय में 02 डाॅक्टर केदारनाथ में स्थायी रूप से रहेंगे।

व अस्पताल में डाॅक्टर व पैरामेडिकल सहित कुल 25 लोगों का स्टाफ है। अस्पताल में सभी प्रकार की जाँच, एक्स-रे, वेन्टीलेटर, इन्टेन्सिव केयर यूनिट(आई.सी.यू.) व अन्य सुविधायें मिलेगी। अस्पताल में महिला, पुरूष व आईसीयू वार्ड अलग-अलग है।


अस्पताल के लोकार्पण से पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल एसपी अजय सिंह, संस्था के डाॅक्टर कृष्ण गोपाल, डाॅक्टर दिनेश सिंह, डाॅक्टर अभिनव असवाल सहित अन्य अधिकारी व लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments