पुष्कर राज में : एसटीएफ उत्तराखंड ने नकल माफियों के अहम साथी को किया गिरफ्तार ,पेपर लीक में अब तक कुल 92 लाख कैश बरामद अब तक कुल 34 लोग गिरफ्तार.

*यूकेसीएसएसस पेपर लीक मामला:अब तक 34*

पेपर लीक में अब तक कुल *92 लाख कैश* बरामद किए जा चुके साथ ही पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तगणों की *करोड़ों की अवैध संपत्ति का भी पता लगाया गया,दर्जनों बैंक अकाउंट को फ्रिज* भी किया जा चुका है

एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा उत्तर प्रदेश के नकल माफियों के अहम साथी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है

पुख्ता साक्ष्य और टेक्निकल एविडेंस के आधार पर अभियुक्त *संपन्न राव को एसटीएफ द्वारा गोमतीनगर लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है,अभियुक्त मूल रूप से गाजीपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है* और नकल सरगना सादिक मूसा का साथी है

यह भी पढ़े :  बोले चुफाल: राष्ट्रीय अध्यक्ष की छवि को धूमिल करने का षड्यंत्र ना करे, किसने कहा कि उन्होंने मेरे से दुर्व्यवहार किया , मान हानि का दावा कर सकते है चुफाल तथा कथित पत्रकारों पर !

अभियुक्त द्वारा परीक्षा से पहले अन्य अभियुक्त के साथ परीक्षा से पहले हरद्वानी में आकर रुकना और पेपर लीक करने में अहम भूमिका पाई गई है

एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा *अभियुक्त संपन्न से परीक्षा लीक प्रकरण से प्राप्त 3.80 लाख भी बरामद हुए है*

एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा पूर्व में गिरफ्तार *अन्य अभियुक्त विपिन बिहारी के घर से परीक्षा में पेपर लीक के माध्यम से प्राप्त 6 लाख भी उसके लखनऊ स्थित आवास से बरामदकिए गए है.

आपको बता दे कि मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के बाद ही ये जांच बैठी. ओर धामी के सख़्त निर्देश के बाद ही इतने बढ़े मामले मे भष्ट्राचार पर प्रहार हुवा है.. बोल रहा है उत्तराखण्ड की यदि कोई और मुख्यमंत्री होता या पूर्वर्ती सरकारें होती ह तो ये मामला कब का दब जाता…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here