मंत्री धन सिंह के आवास को
महिला कांग्रेस ने घेरा गेट पर दिया धरना बोले मंत्री पद धन सिंह इस्तीफा दो

https://fb.watch/cmKWmSi0pF/
आज देहरादून में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने आरोप लगाया कि भर्ती घोटाला में निष्पक्ष जांच के लिए सहकारिता मंत्री को अपना इस्तीफा सरकार को सौंपना चाहिए।
आखिर क्यों जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार ने दूसरी बार भी उसी मंत्री को दोबारा सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी सौंपी
जिनके पहले के कार्यकाल में घोटाला हुवा है
ऐसे में बिना मंत्री के इस्तीफा दिए निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती