तो कुमाऊँ गढ़वाल में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की जारी है भाजपाई ढोल की पोल खोल अभियान

 पूर्व  मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लिखा है कि

 भाजपाई_ढोल_की_पोल_खोल


” भाजपाई ढोल की पोल खोल अभियान” के तहत मैं उत्तराखंड की मंडी क्षेत्रों में महंगाई के विरुद्ध सांकेतिक पद यात्राएं कर रहा हूंँ और यह ।पदयात्राएं मैं एक सीनियर सिटीजन के नाते कर रहा हूंँ, अपने सार्वजनिक कर्तव्य की बाध्यता के तहत कर रहा हूंँ, कांग्रेस निरंतर लड़ रही है, महंगाई के खिलाफ  कांग्रेस का अभियान जारी है, लेकिन इस अभियान में मैं चाहता हूंँ कि मेरे साथ वो सामाजिक ताकतें भी खड़ी हों, बुजुर्गवार खड़े हों जो आज महंगाई से त्रस्त हैं। यदि आज आप आवाज नहीं उठाएंगे, यदि आज आप दो कदम मेरे साथ नहीं चलेंगे तो उत्तराखंड के अंदर महंगाई थोपने वाली सरकार के खिलाफ लड़ाई कठिन हो सकती है। आप सबका आवाहन है, पार्टी से इतर हटकर के आप मेरे साथ  महंगाई के विरुद्ध की जा रही पद यात्राओं में जिसका नाम मैंने भाजपाई ढोल की पोल खोल अभियान रखा है, उसमें जरूर जुड़ें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here