
मुख्यमंत्री जी ने कोलंबस से भी बड़ी खोज कर दी है कि, गैरसैंण में जमीन खरीदो और उत्तराखंड में रिवर्स पलायन का कीर्तिमान स्थापित करो, धन्य हो पलायन आयोग, धन्य हैं राज्य सरकार के सभी विशेषज्ञ, धन्य हैं सरकार कि आपने पलायन का सॉल्यूशन निकाल लिया, ” गैंरसैण-भराड़ीसैंण” में जमीन खरीदो और पलायन के दंश से मुक्ति पाओ और रिवर्स पलायन के झंडे को ऊपर उठा करके देश के सामने एक उदाहरण बनो, तो कांग्रेचुलेट तो करना ही पड़ेगा न! यदि आप सबकी इजाजत हो, तो मैं बधाई श्री त्रिवेंद्र कह सकता हूं, कम से कम जमीन खरीदने के लिये तो बधाई देनी ही पड़ेगी।