हल्द्वानी का अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा बना पहेली, पढें पूरी ख़बर

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश 30 जनवरी को भूख हड़ताल करने जा रही हैं। यह भूख हड़ताल वे हल्द्वानी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे की मांग को लेकर करने जा रही हैं। उन्होंने अब पूरा मन बना लिया है की अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे को जल्द नहीं बनाया गया, तो वह 11 से 12 हज़ार कुमाऊँ मंडल के प्रतिनिधियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठेंगी। गौरतलब है की नरकंकाल मिलने से ISBT का र्निमाण परिवहन मंत्री के आदेश पर रोक दिया गया था। लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी अभी तक हल्द्वानी का बस अड्डा एक पहेली बनकर रह गया है। नेता प्रतिपक्ष ने ये भी कहा की जगह परिवर्तन करने को लेकर उनकी कोई लड़ाई नहीं है लेकिन इस से सही जगह और कोई नहीं हो सकती। आपको बता दें की हरीश रावत की सरकार ने लगभग 75 करोड़ की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे का शिलान्यास किया था और उस वक़्त हरीश रावत सरकार में कैबिनेट मंत्री इंदिरा हृदयेश का यह ड्रीम प्रोजेक्ट था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here