- दुःखद ख़बर पहाड़ से है: बता दे कि आज सुबह बदरीनाथ हाईवे पर मार्ग चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ी से बोल्डर गिरने से एक इंजीनियर समेत तीन लोगों की दबने से मौत हो गई। दुःखद जानकारी है कि पुलिस ने शवों को मलबे से निकाल लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये दुःखद घटना आज सुबह लगभग पांच बजे की है।
बता दे कि चमोली में चाडे के पास बदरीनाथ हाईवे पर मार्ग चौड़ीकरण का काम चल रहा था। इसी दौरान पहाड़ी से बोल्डर हाईवे पर गिरने लगे। इससे वहां काम कर रहे तीन लोग मलबे में दब गए। सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से राहत बचाव कर कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत हो चुकी थी दुःखद वही तीनों शवों को मलबे से निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वाले तीन लोगों में दो जेसीबी आपरेटर हैं और एक इंजीनियर है दुःखद।