प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवाओं के बीच में आज खासे जोश में दिखाई दिए सीएम पुष्कर सिंह धामी आज LT के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के कार्यक्रम में बोल रहें थे सीएम धामी ने विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधते हुए साफ कहा की ये युवाओं क़ो बरगलाने का काम कर रहे हैं
*सीएम धामी ने साफ कहा की मैं CBI जाँच कराने के लिए तैयार हूँ जो परीक्षा घोटाले हुए हैं लेकिन मैं ये फैसला तब लूंगा जब कैलेंडर के हिसाब से तमाम भर्तियां पूरी हो जाएगी* सीएम धामी ने साफ कर दिया की मैं नहीं चाहता की हमारे युवाओं के नौकारियों के अवसर किसी जाँच के चलते ना खत्म हो जाए, सीएम धामी के अनुसार कोई भी जाँच अगर होगी तो CBI उस जाँच में समय लगाएगी और 7 से 8 साल तक जाँच चलती रहेगी और भर्ती प्रक्रिया भी लटकी रहेगी
सीएम धामी ने साफ कहा विपक्ष जिन्हे कुछ मिलना नहीं हैं कुछ करना नहीं हैं वो CBI की बात कर रहें हैं जबकि CBI क़ो इनके दिल्ली वाले तोता कहते नहीं थकते
सीएम ने साफ कहा की जिन्हे नौकरी और रोजगार में फर्क नहीं पता उनके बारे में मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूँ