सुनो देहरादून वालो जब विधायक जी की पत्नी में मिले डेंगू के लक्षण तो आप ओर हम क्या है , वो भी विद्यायक हॉस्टल के कूलरों में मिला ‘टाइगर’ का लार्वा, आप भी सावधान रहो भाई

 

 

 

देहरादून वालो सावधान हो जाओ बिल्कुल भी लापरवाही मत करना आपके देहरादून में डेंगू का डंक डसने को तैयार बैठा है जरा   सी चूक  ओर भूल से आप अस्पताल पहुच सकते है क्योंकि आपके देहरादून मैं
विकराल हो रहा है डेंगू का डंक
भले ही इसकी रोकथाम और जागरूकता को लेकर पूरे निगम क्षेत्र मैं मेयर सुनील उनियाल गामा सड़को ओर गालियों में घुम रहे हो ,लोगो को जागरूक कर रहे हो पर तस्वीर ये भी कह रही है कि आपके राजनेता भी सुरक्षित नही है इस डेंगू के डंक से
जी हां देहरादून में विधायक हॉस्टल का प्रबंधन इसको लेकर अभी तक लापरवाह बना हुआ है। मतलब माननीयों के स्वास्थ्य को लेकर इनको कोई चिंता ही नही फिर आप खुद समझदार है
ये राज तब खुला जब बता दे कि एक विधायक की पत्नी में डेंगू के लक्षण पाए गए फिर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्टल का ताबड़तोड़ निरीक्षण किया तो खुलासा हो गया
बता दे कि उत्तराखण्ड के एक विधायक जी की पत्नी को तेज बुखार होने पर उन्हें तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ओर डेंगू के लक्षण पाए जाने पर उनकी रैपिड जांच कराई गई जो पॉजीटिव आई है।
बस फिर क्या था रेसकोर्स स्थित विधायक हॉस्टल में एडीज मच्छर(टाइगर) होने की आशंका पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। तो वहां के हालात देखकर स्वास्थ्य कर्मी भी चौंक गए।
क्योकि विद्यायको के हॉस्टल में पानी से भरे अधिकतर कूलरों में लार्वा पाया गया।
फिर ताबड़तोड़ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्टल प्रबंधन से सभी कूलर खाली करवाए और नगर निगम की टीम बुलाकर पूरे परिसर में जबरदस्त फॉगिंग कराई। साथ ही आसपास के लोगों को भी जागरूक किया।
ओर सुनो ख़बर है कि माल देवता के समीप स्थित अस्थल गांव में एक व्यक्ति के डेंगू होने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली। जो चारधाम अस्पताल में भर्ती हैं। जब सीएमओ डॉ. एसके गुप्ता ने टीम के साथ गांव का दौरा किया। ओर भर्ती मरीज के घर का निरीक्षण किया तो उनके घर के फ्रिज की पिछली ट्रे में लार्वा मिला। उसके बाद इसे नष्ट करने के साथ ही डेंगू के प्रति जागरूक किया। गया है
अभी तक बता दे कि 34 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अभी तक जिले में 302 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लगातार फॉगिंग और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। टी तो मेयर सुनील उनियाल गामा भी लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों-कर्मचारियों को क्षेत्र में नियमित फॉगिंग करने के निर्देश दे रहे है साथ ही स्थानीय लोगों से साफ-सफाई बनाए रखने की अपील भी कर रहे है
ख़बरदार आप भी रहिए सावधान जरा से लापरवाही आपको नुकसान पहुँचा सकती है
आप स्वस्थ रहेंगे तो हम खुश रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here