डोईवाला
डोईवाला की सपेरा बस्ती में गुलदार ने आज दिन से आतंक मचा रखा है वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने का प्रयास दिन से ही कर रही थी इस बीच ही गुलदार ने लगभग आधे दर्जन लोगों को घायल भी किया और फिर देर स्याम आखिर कार वन विभाग ने गुलदार को अपने कब्जे में ले ही लिया