देहरादून: राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत राज्यस्तरीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि मंत्री रेखा आर्य ने प्रतिभाग किया

आज IRDT हॉल,देहरादून में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत एक दिवसीय राज्यस्तरीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस दौरान मत्स्य पालकों को मत्स्यपालन के लिए जागरूक किया। साथ ही आप सब से कहना चाहूंगी कि आप सभी मत्स्यपालक बधाई के पात्र है,

 

आप सब ने इतने अच्छे व बड़े स्तर पर मत्स्य पालन करके प्रदेश को मत्स्य पालन में एक पहचान दिलाई है। आशा है कि आप सभी भविष्य में भी ऐसे ही मत्स्य पालन करते रहेंगे और अन्य लोगो को भी प्रेरित करेंगे। शिविर में मत्स्य विभाग के निदेशक HK पुरोहित,NCDC के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपा श्रीवास्तव,वैज्ञानिक आलोक कुमार पांडेय,अन्य अधिकारीगण एवं सम्मानित मत्स्यपालकगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here