उत्तराखण्ड : मुख्यमंत्री धामी ने किया एलान, गन्ना मूल्य घोषित , उत्तराखण्ड में गन्ना मूल्य में पिछले साल की अपेक्षा साढ़े 29 रुपये अधिक मिलेगा

 

आज की प्रमुख खबर
*उत्तराखण्ड सरकार द्वारा घोषित किया गया गन्ने का संशोधित व नया मूल्य*

\\\ अगेती प्रजाति के लिए- 355 रुपये प्रति क्विंटल

\\\ सामान्य प्रजाति के लिए- 345 रुपये प्रति क्विंटल

\\\ गन्ना भाड़ा जो अभी तक किसान को 11 रुपये प्रति क्विंटल चुकाना पड़ता था वो अब महज साढ़े नौ रुपये प्रति क्विंटल देना होगा

विशेष बिंदु- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने की अगेती किस्म के लिए 350 रुपये प्रति क्विंटल दिए जा रहे हैं. यानी उत्तराखण्ड सरकार इस किस्म पर किसानों को पांच रुपये अधिक दे रही है.
*(पिछले बरस अगेती प्रजाति के लिए ₹327 मूल्य एवं सामान्य प्रजाति के लिए ₹317 मूल्य घोषित किया गया था।)*
*इसके अलावा माननीय मुख्यमंत्री जी के विशेष प्रयासों से दी किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड, सितारगंज जोकि बंद पड़ी थी में इसी सत्र से रिकॉर्ड समय में पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया।

सितारगंज में मुख्यमंत्री धामी ने किया गन्ना मूल्य घोषित

उत्तराखण्ड में गन्ना मूल्य में पिछले साल की प्रति कुंट अपेक्षा प्रति कुंटल साढ़े 29 रुपये अधिक मिलेगा

गन्ना मूल्य में वृद्धि कर मुख्यमंत्री धामी ने किसानों के लिए  खोल किसानो के विकास का द्वार 
उत्तराखंड में अगेती प्रजाति का गन्ना मूल्य 355 रुपये प्रतिकुंतल

और सामान्य प्रजाति का मूल्य 345 रुपये प्रतिकुंतल हो गया है

उत्तराखंड में पहली बार गन्ना मूल्य यूपी के मुकाबले 5 रुपए रुपये ज्यादा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here