राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मिले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जल्द होगा मसूरी पेयजल पंम्पिग योजना का शिलान्यास

 

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मिले केबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

जल्द होगा मसूरी पेयजल पंम्पिग योजना के शिलान्यास: गणेश जोशी

देहरादून 

प्रदेश के उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने वीरवार को नई दिल्ली में उत्तराखण्ड से राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी से भेंट कर उन्हें 02 दिसम्बर को हरिद्वार जनपद के रुड़की में होने वाले शहीद सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया।
काबीना मंत्री ने सांसद बलूनी से 144 करोड़ की लागत से बनने वाली मसूरी पेयजल पंम्पिग योजना के शिलान्यास हेतु समय प्रदान करने का अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा कि यह योजना मसूरी की तीस हजार से अधिक की जनसंख्या के लिए वरदान साबित होगी। आगामी 20-25 वर्षो तक मसूरी को पेयजल का संकट नहीं होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का भूमि पूजन हो चुका है और जल्द ही सांसद अनिल बलूनी योजना का शिलान्यास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here