आज शाम 7 बजे सचिवालय में धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक ,इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर

देहरादून:

आज शाम 7 बजे सचिवालय में धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक है जिसमें राज्य के कई अहम मुद्दों पर निर्णय लिया जाएगा। माना जा रहा है कि चुनाव करीब देखकर इस बैठक में कई लोक-लुभावन फैसले लिए जा सकते हैं। साथ ही देवस्थानम बोर्ड और भू-क़ानून जैसे ज्वलंत मसलों पर कैबिनेट में मंथन हो सकता है। साथ ही 29-30 नवंबर को आयोजित हो रहे गैरसैंण विधानसभा सत्र को लेकर भी कोई फैसला हो सकता है।
जबकि कैबिनेट बैठक में राशन विक्रेताओं का लाभांश बढ़ाने, कार्मिकों के डीए में वृद्धि सहिच कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। साथ ही राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाओं को भी कैबिनेट अमलीजामा पहना सकता है।
बताया जा रहा है कि खेल, तकनीकी शिक्षा, वित्त, खाद्य विभाग, राजस्व समेत विभिन्न विभागों के मामलों पर बैठक में चर्चा हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here